घर में ईशान को क्यों है इतना महत्वपूर्ण

वास्तु शास्त्र में घर के ईशान कोण को शुभ और पवित्र माना गया है
इस दिशा में बुद्धि के पारदाता बृहस्पति का अधिपति होता है इसे ज्ञान बुद्धि आध्यात्मिकता से जोड़ा जाता है यह दशा मां की स्पष्ट मानचित्र स्थिरता आशा की नई किरण नए विचार मानसिक शांति ज्ञान और परमात्मा से जुड़ी हुई मानी जाती |

जल तत्व
मा वास्तु के अनुसार यह जल तत्व की अंतिम दिशा है इस दिशा में जल से जुड़े हुए तत्व जैसे जल का फवारा या छोटा पानी का स्रोत रखना शुभ माना जाता है यह समृद्धि लाने का कार्य करता |

सकारात्मक ऊर्जा
उत्तर पूर्व में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है अगर यह दिशा स्वच्छ व्यवस्थित खली और प्रकाश में रखी जाए तो सूर्य से आने वाली सुबह की सकारात्मक ऊर्जा को लिया जा सकता है उर्जा बनाए रखने के लिए चूड़ी पट्टी वाले पौधे और तुलसी जी का पौधा लगाते है इस दिशा को दक्षिण पश्चिम से इसे निशा रखा जाता है जिससे सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहे और जीवन में सुख समृद्धि बढ़ते रहे |

निर्माण दिशा
इस दिशा में भारी और बड़े निर्माण नहीं होने चाहिए इसे खुला और हल्का रखना चाहिए

मंदिर
ईशान कोण को शुभ और पवित्र माना जाता है इस दिशा में सभी देवी देवताओं का वास माना जाता है और यहां सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा रहती है यह घर में मंदिर के लिए सबसे उत्तम स्थान है इस दिशा के मंदिर में शिव परिवार की पूजा जरूर करनी चाहिए इस दिशा में पूजा पाठ ज्ञान अध्ययन मेडिटेशन जैसे पवित्र काम करने के लिए सबसे उत्तम स्थान
यहां के मंदिर में लाल रंग का उपयोग नहीं करना चाहिए पीला या गोल्डन चल सकता है

रसोईघर
रसोई घर भी उत्तर पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए यहां रसोई होने से बड़ी बीमारी देखी गई है और आर्थिक समस्या भी देखी जाती है यहां अग्नि होने से गुस्सा ज्यादा आता है और सर से जुड़ी बीमारी भी देखी जाती है इसका कोई उपाय नहीं है यहां से हटना ही एकमात्र उपाय है

Bedroom
यहां रूम होने से ज्यादा सोचने लगते हैं पति-पत्नी में से कोई एक भक्ति भाव में ज्यादा चला जाता है यहां का बेडरूम 50 की उम्र से अधिक वाले के लिए अच्छा होता है 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए भी यह रूम अच्छा होता है उनका विजडम बहुत तेज हो जाता है 10 साल से बड़ी लड़की को यहां नहीं होना चाहिए
गेस्ट रूम भी चल सकता है

टॉयलेट
यहां टॉयलेट होना बहुत बड़ा वास्तु दोष है यहां टॉयलेट होने से मानसिक बीमारी होती है यहां का टॉयलेट कैंसर का एक बड़ा कारण माना जाता है
घर में बच्चों के जन्म के समय अगर यहां टॉयलेट या गंदगी होती है तो बच्चे मानसिक बीमार पैदा होते हैं ऐसा देखा गया है टॉयलेट यहां से हटना ही एकमात्र उपाय है

स्टोर रूम
इस ज्ञान और बुद्धि की दशा माना जाता है इसलिए इस स्थान को साफ सुथरा रखना चाहिए यहां स्टोर रूम होने से सर में भारीपन सही समय पर सही निर्णय करना जीवन का कोई उद्देश्य न होना आंखों सर और नसों की समस्या देखने को मिलती है